पतलोट । राजकीय महाविद्यालय पतलोट में 12 अप्रैल को प्राचार्य, डॉ जी एस यादव की अध्यक्षता में नेशनल अप्रेंटिस प्रोग्राम स्कीम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l
कार्यशाला में मुख्य वक्ता व के रूप में आईटीआई खनस्यूँ जनपद नैनीताल में फोरमैन के पद पर कार्यरत श्रीमती मंजू आर्या द्वारा विद्यार्थियों को एन ए पी एस से संबंधित समुचित जानकारियां प्रदान करायी गईं l उनके द्वारा यह जानकारी भी साझा की गई कि कैसे विद्यार्थी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं तथा विभिन्न प्रकार की अप्रेंंटिस का लाभ उठा सकते हैं l श्रीमती मंजू ने इस स्कीम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बतलाया कि कैसे इस स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थियों भविष्य में रोज़गार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैंl कार्यशाला में पंजीकरण, अहर्ता, समयावधि, पारिश्रमिक आदि सभी विषयों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया l
कार्यशाला का आयोजन डॉ आभा त्रिपाठी द्वारा किया गया l इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार आर्य, डॉ महेश कुमार, देवेन्द्र लाल, मोहित जोशी, इंदल सिंह चिल्वाल एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।