नैनीताल । संस्कृति विभाग के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सी आर एस टी इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय हरेला महोत्सव का समापन रविवार को उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला महोत्सव पहाड़ की सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने कहा हरेले का उत्सव प्रदेश के अलावा बाहर तक भी पहुंचाना होगा, ताकि पहाड़ की संस्कृति से देश विदेश के लोग भी रूबरू हो सकें।
समापन अवसर पर हरेला महोत्सव में भाग ले रही डेढ़ सौ महिलाओं को क्लब द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

ALSO READ:  वीडियो-: भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने कहा -: नैनीताल को ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरत ।

कार्यक्रम के दौरान, मां पाषाण देवी महिला समूह, नैनी महिला जागृति संस्था, शेर का डांडा महिला समूह, सात नम्बर महिला समूह, बुरांश समूह, मां जगदम्बा समूह, हाट कालिका समूह, नैनी महिला एवम बाल विकास समिति, जै वैष्णव समूह अयारपाटा, दूनागिरी महिला समूह की डेढ़ सौ से अधिक महिला कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर समाज सेवी सन्तोष साह, डा हिमांशु पाण्डे आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में
क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पाण्डे, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, शोभा यात्रा संयोजक रानी शाह, कार्यक्रम संयोजक डा प्रगति जैन, सह संयोजक दीपिका बिनवाल, कंचन जोशी, प्रेमा अधिकारी, रमा भट्ट सहित वरिष्ठ सदस्य हेमा भट्ट, गीता साह, अमिता साह, जीवन्ती भट्ट, सीमा सेठ, विनीता पांडे, रेखा पंत के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, नीरू साह, ज्योति वर्मा, जया वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, आभा साह, तन्नू सिंह, दया कुंवर, कविता जोशी, तनप्रीत आदि द्वारा योगदान दिया गया।

ALSO READ:  नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाली बस में सीट के लिये यात्रियों में हुई हाथापाई ।

कार्यक्रम का संचालन दीपा पाण्डे, प्रगति जैन एवम ज्योति ढोंडियाल, द्वारा किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page