नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका के लिये अपेक्षा से भी कम मतदान होने से अध्यक्ष व वार्ड सदस्य का चुनाव लड़े प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का चुनावी गणित गड़बड़ा गया है ।
नैनीताल नगर पालिका के चुनाव हेतु कुल 25629 मतदाता पंजीकृत थे और देर शाम तक प्राप्त सूचना के अनुसार यहां 56 फीसदी से कम मतदान हुआ । कम मतदान का कारण बड़ी संख्या में लोगों का शहर से बाहर होना था । जबकि बड़ी कई लोगों के नाम मतदाता सूची में न होने से उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा ।
2018 में हुए नगर पालिका की तुलना में इस वर्ष करीब 4 हजार कम मत पड़े हैं । 2018 में यहाँ करीब साढ़े अट्ठाईस हजार मतदाता थे और 18160 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था । लेकिन इस वर्ष कुल 25629 मतदाताओं में से 14 हजार के करीब मतदान हुआ है । इस मतदान के नफे नुकसान का राजनीतिक दल व प्रत्याशी अपने अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं ।
2018 में यहां 13 प्रत्याशी मैदान में थे । जिनमें विजयी कांग्रेस के सचिन नेगी को 3863 व निर्दलीय किशन नेगी को 3577 मत मिले । जबकि भाजपा के अरविंद पडियार को 2822, निर्दलीय अजय साह को 1789, डॉ. सरस्वती खेतवाल को 1610,उक्रांद के प्रकाश पांडे को 1363,राजेन्द्र परगाईं को 695,नीरज जोशी को 436,दीपा मिश्रा को 386,नलिनी नेगी को 305,रईस अंसारी को 247,खजान डंगवाल को 200,संजय साह को 148 मत मिले थे ।
लेकिन इस वर्ष केवल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं । जिनमें कांग्रेस से डॉ. सरस्वती खेतवाल, भाजपा से जीवंती भट्ट,उक्रांद से लीला बोरा,निर्दलीय दीपा मिश्रा, ममता जोशी,संध्या शर्मा शामिल हैं । मतदान के दिन विभिन्न मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान भाजपा व कांग्रेस को छोड़ अन्य 4 प्रत्याशी दौड़ में शामिल नजर नहीं आये । इस प्रकार मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा तक ही सीमित रहा ।
अब भाजपा व कांग्रेस 2018 के निर्दलीय प्रत्याशियों को मिले मतों पर दावा जता रहे हैं । भाजपा का दावा है कि पिछले वर्ष निर्दलीय किशन नेगी, अजय साह, उक्रांद के प्रकाश पांडे, नीरज जोशी,राजेन्द्र परगाईं के पक्ष में जो मत पड़े थे उनमें से अधिकांश वोटर इस बार भाजपा के पक्ष में हैं ।
जबकि कांग्रेस का कहना है कि तब भी ये मत कांग्रेस के ही थे और अब भी यह मत कांग्रेस को मिलेगा । इसके अलावा नैनीताल का चुनावी समीकरण हमेशा कांग्रेस के पक्ष में रहा है । साथ ही इस वर्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल मजबूत प्रत्याशी के रूप में मैदान में थी । जिससे कांग्रेसी खेमा उत्साहित है ।
यहां देर शायं प्राप्त सूचना के अनुसार
नैनीताल नगर पालिका चुनाव में 14 हजार से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है । यहां मत प्रतिशत 55.69 फीसदी रहा है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार भीमताल में 69.62%,
भवाली में 71.04%,
नैनीताल में 55.69%, कालाढुंगी में 82.39% ,लालकुआं में करीब 82 फीसदी मतदान हुआ ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|