नैनीताल ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखण्ड, सुशील कुमार द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक तैयारियां के संबंध में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में प्रयुक्त होने वाली निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण निर्वाचक तैयार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्वाचन की मतदाता सूची ही उसका आधारशीला होती है।

 

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासक के माध्यम से बैठक बुलाकर संबंधित ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को प्रदर्शित किया जाय, बैठक में संबंधित संगणक भी उपस्थित रहेगें और उनके साथ पर्याप्त संख्या में फार्म प्रपत्र 2. प्रपत्र 3 व प्रपत्र 4 उपलब्ध रहेगा। इच्छुक व्यक्ति को यह फार्म निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। प्राप्त किये गये फार्म/आवेदन को संगणक द्वारा अगले दिन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के पास जमा किया जायेगा। प्राप्त आवेदनों का तीन दिन के भीतर निस्तारण करके निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम संशोधित करने की संस्तुति जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित किया जायेगा। उक्त कार्य 2025 से 22 मार्च, 2025 तक विशेष अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी गणमान्य व्यक्ति यथा पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक मंत्री / मुख्यमंत्री आदि जो ग्राम पंचायत की सीमान्तर्गत सामान्यतः निवासी हों और अर्हता की शर्ते पूरी करते हों, का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से ना छूटे। इस संबंध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, संगणक तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी से भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

ALSO READ:  वीडियो-:हसन बेगम के अधिवक्ता डॉ.कार्तिकेय हरि गुप्ता ने फर्जी फेशबुक पोस्ट के खिलाफ पुलिस में दी तहरीर ।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में मुख्य विकासअधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने जिले के सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन कार्य को ससमय सम्पन्न करें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page