आज घोषित हुए कक्षाओं व विषयों की सूची ।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वर्ष 2024 में पंजीकृत विद्यार्थियों का विषम सेमेस्टर मुख्य तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य/बैंक/एक्स स्टूडेन्ट परीक्षा का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा संलग्न परीक्षाफल गजट के अनुरूप घोषित किया जा रहा है।

कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से जारी सूचना के अनुसार

“उपरोक्त कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था. ऐसे विद्यार्थी अपना परीक्षाफल विश्वविद्यालय के ई०आर०पी० पोर्टल तथा www.kunainital.samarth.edu.in पर उपलब्ध Samarth Student Account के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। उक्त हेतु प्रत्येक विद्यार्थी की ए०बी०सी० आई०डी० होना अनिवार्य है।

ALSO READ:  पापमोचनी एकादशी -: मुहूर्त एवं तिथि की की जानकारी दे रहे हैं आचार्य

कतिपय विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनके आन्तरिक मूल्यांकन के अंक परिसर / महाविद्यालय / संस्थान स्तर पर पोर्टल पर अंकित नहीं किये गये हैं का परीक्षाफल भी रोका गया है।”

ALSO READ:  भवाली चौराहा, रामगढ़ रोड तिराहा व घोड़ाखाल रोड तिराहे के सौंदर्यीकरण की मांग । भवाली नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष संजय वर्मा ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन दिया ।

 

 

 

 

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page