नैनीताल । भाजपा का विधानसभा नैनीताल के अंतर्गत महा जनसंपर्क अभियान सोमवार को भवाली में पार्टी पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,नैनीताल विधायक सरिता आर्य, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश आर्य, भानु पन्त व चारों मंडलों के मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकाए की 9 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने की अपील की।
बैठक में नैनीताल मंडल की ओर से आनंद बिष्ट ,अरविंद पडियार ,अशोक तिवारी ,के एल आर्य, मोहित साह, लाल सिंह बिष्ट, संतोष कुमार, डॉ0 भुवन आर्य सहित जिला मंत्री, दीपिका बिनवाल शामिल थे ।