नैनीताल । मोदी@20 ड्रीम मीट डिलीवरी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपरान्ह में शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल मुख्य वक्ता हैं ।
इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आज नैनीताल क्लब में बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में नैनीताल विधायक सरिता आर्य, कार्यक्रम संयोजक प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, अनिल कपूर (डब्बू ), गोपाल सिंह रावत, विश्वकेतु वैद्य, रविन्द्र बाली, मनोज जोशी, नितिन कार्की, अतुल पाल, भूपेंद्र बिष्ट, रोहित भाटिया, के एल आर्य, हरीश राणा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
इधर प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री पौने चार बजे नैनीताल क्लब में भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होंगे और रन टू लिव संस्था द्वारा आयोजित मैराथन के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे । उनका रात्रि विश्राम नैनीताल में ही होगा ।