नैनीताल । हल्द्वानी निवासी यशवर्धन सिंह बिष्ट ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में उत्तराखंड राज्य रैंक 14 प्राप्त कर अपने परिवार, शिक्षकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यशवर्धन का चयन देश के प्रतिष्ठित नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ है, जो कई छात्रों का सपना होता है।
यशवर्धन सिंह बिष्ट, मंजीत सिंह बिष्ट और रंजीता बिष्ट के पुत्र हैं। उन्होंने 2024 से इस परीक्षा की तैयारी शुरू की थी और लांसर डिफेंस एकेडमी से कोचिंग ली।
यशवर्धन अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपने शिक्षक श्री मानस और श्री अनुज को देते हैं, जिन्होंने उन्हें हर कदम पर प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अपने विषय शिक्षकों श्री अनुज (गणित), श्री अभिलाष (विज्ञान), मीतू (अंग्रेज़ी), श्री शुभम (सामाजिक विज्ञान) का आभार प्रकट किया है। अन्य शिक्षकों में श्री अजय , प्रेरणा और सुष्मिता ने भी उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया। यशवर्धन कहते हैं, “मैं अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
यशवर्धन बिष्ट के सैनिक स्कूल में चयन होने पर पूरे हल्द्वानी और उनके क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। सभी ने उन्हे बहुत बधाइयां दी।