हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुहेल अहमद सिद्दीकी के पिता हैं रईस अहमद सिद्दीकी ।
नैनीताल । आवागढ़ कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल निवासी बुजुर्ग अधिवक्ता रईस अहमद सिद्दीकी का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । वे वर्तमान में किदवई नगर हल्द्वानी में रह रहे थे ।
उनके पुत्र सुहेल अहमद सिद्दीकी हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं ।
बताया गया है कि उनकी जनाज़े की नमाज़ ख़्वाजा मस्जिद हल्द्वानी में जुमे की नमाज़ के बाद 01 बजे होगी ।
उनके निधन पर अमन कमेटी, आज़ाद मंच, दानवीर समूह सहित अधिवक्ताओं व अन्य संगठनों ने शोक जताया है ।