नैनीताल । श्री गीता सत्संग आश्रम मल्लीताल, नैनीताल में पूजनीय बुआ तारा जोशी की पुण्य तिथि पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है ।
नई कार्यकारिणी में के सी पंत, दीपक त्यागी, डॉ0महेंद्र राणा को संरक्षक ,अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, ज्येष्ठ उपाध्यक्ष दीप गुरुरानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता साह,महासचिव जगदीश लोहनी ,उपसचिव सावित्री सनवाल ,कोषाध्यक्ष सुमन साह ,उप कोषाध्यक्ष मुन्नी जोशी ,संगठन मंत्री बसंती मेहरा, प्रबंधक मुन्नी भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य राधा साह को चुना गया ।बैठक में भगवती रावत ,रीता बुदलाकोटी ,पार्वती भट्ट,अलका चौधरी,हेमलता पांडे ,पुष्पा जोशी ,उषा साह ,भगवती जोशी ,पुष्पा बावड़ी,हेमा जोशी ,राधिका लोहनी ,भगवती नौटियाल आदि उपस्थित रहे । सीआरएसटी ओल्ड बॉयज क्लब तथा श्री राम सेवक सभा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।