नैनीताल । सी आर एस टी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा शुक्रवार को पिटरिया क्षेत्र में वृहद पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर देवदार के दो सौ पौधे लगाए गए । पौंधों की व्यवस्था गिरीश साह बॉबी द्वारा कराई गई। जिसमें विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मोहन लाल साह द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट, विक्रम रावत, आनंद बिष्ट्र, ललित ढैला,डॉ एस एस बिष्ट, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, रितेश साह, राजेश लाल, बॉबी साह, मीना, हरीश सिंह, हेमा निष्ट, रणजीत सिंह, सचिन चन्द्र, नंदन सिंह दानू, रजत कुमार, कुंदन सिंह, बिष्ट थे।