*नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही*

*संक्षिप्त विवरण:–*

*डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0, एसएसपी नैनीताल* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

उक्त आदेश के क्रम में *डॉ० जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं श्री अमित कुमार सीओ भवाली* के पर्यवेक्षण तथा *श्री संजीत राठौड़ थानाध्यक्ष भीमताल* के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.11.2025 को चौकी सलड़ी पर सांयकालीन चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल UK04 AF 4616 से हल्द्वानी से भीमताल की ओर आते हुये 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग हेतु रोका गया तो उनकी मो0सा0 की तलाशी पर पैट्रोल टैंक के पास लगी शील्ड के अन्दर छुपा कर लायी जा रही अवैध स्मैक(हैरोइन) वजन करीब 11.18 ग्राम बरामद हुई जिसके आधार पर दोनो की गिरफ्तारी की गयी।

ALSO READ:  नैनीताल में बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ । डी एस ए द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज ने जीता ।

*अभि0गणो से पूछताछ* करने पर दोनों ने बताया कि बरामदा स्मैक (हैरोइन) वे दरऊ किच्छा उ0सि0 नगर मे रहने वाले मुस्ताक से कम दामों मे खऱीदकर लाये हैं जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ऊँचे दामों में भीमताल व ग्राफिक एरा क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों/छात्रों को बेचने जा रहे थे।

बरामदगी तथा गिरफ्तारी के आधार पर अभि0गणो के विरुद्ध *थाना भीमताल* पर *मु0अ0सं0-72/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम अर्जुन कुमार आर्या उर्फ पोलार्ड व जितेन्द्र कनौजिया उर्फ बॉबी* पंजीकृत किया गया है तथा वाहन को मौके पर सीज किया गया। स्मैक बेचने वाले तस्कर मुस्ताक के सम्बन्ध में विवेचना प्रचलित है और यह भी जाँच की जा रही है कि भीमताल में यह दोनों व्यक्ति किन-किन लोगों को स्मैक (हैरोईन) सप्लाई करते थे।

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची-: अनुरोध के आधार पर हुए तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के स्थान्तरण ।

*अभियुक्तगणों के नाम –* *1.* अर्जुन कुमार आर्या उर्फ पोर्लाड पुत्र स्व0 चिन्ता राम निवासी कुंआताल बाईपास रोड थाना भीमताल जिला नैनीताल।

*2-* जितेन्द्र कनौजिया पुत्र हरीश कुमार कनौजिया निवासी ठण्डी सडक वैटनरी हॉस्पिटल के पास थाना भीमताल जनपद नैनीताल।

*आपराधिक इतिहास-* अभियुक्त अर्जुन कुमार आर्या के विरुद्ध *थाना भीमताल* पर *मु0अ0सं0 9/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत है।

*बरामदगी माल-* 11.18 ग्राम अवैध स्मैक

*गिरफ्तारी टीम थाना भीमताल*
▫️ थानाध्यक्ष श्री संजीत राठौड़
▫️उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह
▫️कानि0 नरेन्द्र राणा
▫️कानि0 रविशंकर पाठक
▫️कानि0 ललित आगरी
▫️कानि0 विरेन्द्र सिंह गोले
▫️कानि0 मनोज पंत

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page