नैनीताल । नैनीताल के प्रतिष्ठित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार से भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का पॉच दिवसीय राज्य पुरस्कार जॉच शिविर एवं तृतीय सोपान जॉच शिविर शुरू हो गया है । इस शिविर का उदघाटन जिला पंचायत नैनीताल की अध्यक्ष बेला तोलिया ने किया । उदघाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ0 दीपक मेलकानी सदस्य जिला पंचायत ने की । जबकि विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य लेखा भट्ट, ऋतू गोयल तथा हरीश भट्ट (जिला मंत्री भा0 ज0 पा0) एवं उमेश शर्मा शैक्षिक प्रभारी थे।
इस पॉच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर में कुल 132 तथा राज्य पुरस्कार जॉच शिविर में 80 स्काउट्स एण्ड गाईड्स प्रतिभाग कर रहे हैं । संगठन के जिला सचिव आर एस जीना ने बताया कि तृतीय सोपान में (पायनियरिंग) गॉठे और बन्धन , अनुमान लगाना, भोजन बनाना, मानचित्र पठन, समभाषण तथा दक्षता पदक आदि के बारे मे जानकारी दी जायेगी वही राज्य पुरस्कार जॉच शिविर में इन सबकी परीक्षाए होगी । तृतीय सोपान उर्त्तीण करने वाले प्रतिभागी अगले सत्र में राज्य पुरस्कार जॉच शिविर में प्रतिभाग कर सकेगे तथा राज्य पुरस्कार जॉच शिविर उर्त्तीण करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रपति पुरस्कार जॉच शिविर में प्रतिभाग करने के लिए अर्ह होगें ।
राज्य पुरस्कार जॉच शिविर बी एस बिश्ट (प्रान्त संगठन आयुक्त भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स उत्तराखण्ड) की देख रेख में हो रहा है। जबकि तृतीय सोपान जॉच शिविर के (एल ओ सी स्काउट्स ) चन्द्र लाल साह (जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स नैनीताल ) तथा (एल ओ सी गाईडस ) पुष्पा दर्मवाल (जिला प्रषिक्षण आयुक्त गाईड्स नैनीताल)हैं। इनके अतिरिक्त गौरी शंकर जोशी , कमलेश कुमार सती, भरत नन्दन उपाध्याय, ज्योति नौला, सीमा सेन( जिला संगठन आयुक्त गाईड्स नैनीताल ) के कुशल प्रशिक्षण में तृतीय सोपान और राज्य पुरस्कार जॉच शिविर के सभी स्काउट्स एण्ड गाईड्स पॉच दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे।
इस शिविर में सभी खण्डों के सचिव एव विद्यालय यूनिट प्रभारी जिनमें सुशीला जोशी , अनुराधा पाण्डे, सुशीला पाण्डे , हरीश चन्द्र पाठक, देवेन्द्र कुमार, मनोज भण्डारी, दीपा पाण्डे, लीला जोशी, पंकज कुमार, गौरीशंकर काण्डपाल, हिमांशु पाण्डे, संजय कुमार, जितेन्द्र रमोला, यू डी सोराणी तथा डॉ0 माधव प्रसाद त्रिपाठी सहित सभी प्रतिभागी स्काउट्स एण्ड गाईडस पुरे पॉच दिन उपस्थित रहेगे।
उदघाटन सत्र कार्यक्रम का सफल संचालन आर एस जीना (जिला सचिव भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स ) द्वारा किया गया ।