नैनीताल । कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नई रॉयल्टी नीति के विरोध में किया जा रहा धरना प्रदर्शन जारी है । बुधवार को ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर आज होने वाले टेंडरों का बहिष्कार किया ।
धरनारत ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लंबे आंदोलन के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया है । संगठन के नैनीताल अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा ने इस आंदोलन को और उग्र करने की धमकी दी ।
इस प्रदर्शन में नीरज साह,प्रेम सिंह मेहरा,अजय साह,ईश्वर सिंह,महेंद्र मेहता,गोविंद बर्गली,जितेंद्र साह,पान सिंह खनी,मो0 फारुख,जीवन बोहरा,ललित बर्गली,तस्लीम अहमद,मो0 नवील, कुंदन देऊपा,डिगर सिंह,के डी तिवारी,के के शर्मा,बहादुर रौतेला,मो0 मुजम्मिल,गोपाल बिष्ट,नन्दाबल्लभ भट्ट सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद थे ।