पालिकाध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने किया शुभारम्भ ।
नैनीताल । हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के क्रम में नगर पालिका नैनीताल, जिमखाना एवं डी. एस. ए. के संयुक्त तत्वाधान में 102 वीं लैंडो लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को रंगारंग शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला यू के ब्वायज ने जीता ।
  लैंडो लीग प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की
संगीत शिक्षिका नेहा आर्या के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के छोलिया नर्तकों की टीम ने शानदार छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया । साथ ही मशकबीन पर प्रसिद्ध लोक कलाकार मदन राम ने मधुर धुन प्रस्तुत की ।
 आज पहला मुकाबला मिनी माउंट सैम और मेट्योर स्ट्राइकर के बीच खेला गया । जो बराबरी पर रहा । जबकि दूसरा मुकाबला यू के ब्वायज और हिल फायर के बीच खेला गया ।
जिसमें यूके ब्वायज ने शून्य के मुकाबले 6 गोल से विजय दर्ज की । कल सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे । जिसमें पहला मैच डिमेंटर फुटबॉल क्लब और मिनी माउंट सेम के बीच व दूसरा मैच स्पार्टन फुटबॉल क्लब और स्टैनर फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा ।
 प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, नगर पालिका के सभासद अंकित चंद्र, मनोज शाह जगाती,भगवत सिंह रावत, सुरेंद्र कुमार,राजेश पवार, रमेश चंद्र, लता दफौटी, काजल आर्या,
प्रो.देवेन्द्र सिंह बिष्ट,प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय बिशन सिंह मेहता, फुटबॉल सचिव पवन खड़ायत,वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी चंद्रलाल शाह,बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी,
भुवन बिष्ट, कविता गंगोला,वालीबाल सचिव पंकज बर्गली, डॉ.मनोज बिष्ट गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page