नैनीताल । अहमदाबाद में आयोजित हो रहे हैं 36वें राष्ट्रीय खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिया के लिये नैनीताल के नवीन चंद्र टम्टा का चयन भारतीय मुक्केबाजी संघ ने टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में किया है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होनी है।
नवीन टम्टा इससे पूर्व वर्ष 1994 में राष्ट्रीय खेल पुणे महाराष्ट्र, राष्ट्रीय खेल बेंगलुरु कर्नाटक 1997, राष्ट्रीय खेल केरल 2016 में ऑफिशल के रूप में प्रतिभाग कर चुके हैं। उनके इस चयन पर बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, धर्मेंद्र भट्ट, गोपाल खोलिया, सैयद नदीम मून, पूरन मेहरा, दीपक बर्गली, बहादुर रौतेला आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है । नवीन टम्टा उत्तराखण्ड परिवहन निगम नैनीताल में कार्यरत हैं ।