सीलबंद निर्माण खुले होने की होगी जांच ।
नैनीताल । प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध भवन निर्माणों पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण में 14 अवर अभियंताओं को तैनात किया गया है। सीलबंद भवनों की अवैध तरीके से खोली गई सील पर कार्रवाई पर खास तबज्जो दी जाएगी।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि नगर में अवैध भवन निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण तेज रफ्तार के साथ कार्रवाई करने जा रहा है।
14 अवर अभियंता को इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। सभी को कार्यक्षेत्र सौंप दिए गए हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। इनका कार्य क्षेत्र नैनीताल व भीमताल रहेगा। भवन निर्माणों की जॉच करेंगे। सीलबंद भवनों की की जांच करेंगे। लंबित अपील व अन्य मामलों का निस्तारण को लेकर जांच करेंगे।
इस मुहिम से नगर के अवैध निर्माणों पर अंकुश लग पाएगा।
नवनियुक्त अवर अभियंताओं में आशुतोष, शिल्पी, शिवानी पाल, रोहित बिष्ट, प्रदीप सिंह, बबीता, इकरा, विपिन कुमार, सुप्रिया शर्मा, रिया डालाकोटी, सूरज, प्रदीप अवस्थी प्रेरणा नैनवाल व समीर एहमद के नाम शामिल हैं।