नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद् की 149वीं बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा की गई।

बैठक में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की दिनांक 24 मई 2022 को ऑनलाइन आयोजित हुई 148वीं बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। तत्पश्चात कार्यपरिषद द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2022 को आयोजित विद्यापरिषद की बैठक, दिनांक 10 नवंबर 2022 को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक, दिनांक 28 मार्च 2022 को आयोजित वित्त समिति की बैठक एवं दिनांक 25 अगस्त 2022 को आयोजित शोध सलाहकार समिति की बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया।

बैठक में विश्वविद्यालय में कैरियर एडवांस स्कीम (CAS) के तहत विभिन्न तिथियों में सम्पन्न साक्षात्कार में प्रोन्नत अध्यापकों के चयन समिति द्वारा संस्तुत सीलबंद लिफाफे परिषद् के सम्मुख खोले गए जिसका परिषद द्वारा अनुमोदन किया गया। कैरियर एडवांस स्कीम (CAS) के तहत 16 प्राध्यापकों को प्रोफेसर, 16 प्राध्यापकों को एसोसिएट प्रोफेसर एवं 3 प्राध्यापकों को लेवल-11 में प्रोन्नति प्रदान की गई। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में कैरियर एडवांस स्कीम (CAS) के तहत होनी वाली प्रोन्नति के साक्षात्कार विगत कई वर्षों से रुके हुए थे। कार्यपरिषद् के अनुमोदन के पश्चात् सभी प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति एवं कार्यपरिषद् का आभार व्यक्त किया।

ALSO READ:  महत्वपूर्ण -: अधिकारियों,कर्मचारियों के लिये जारी हुआ अहम आदेश ।

बैठक में विभिन्न विषयों के 118 शोधार्थियों की वाह्य परीक्षकों द्वारा संस्तुत की गयी शोध उपाधि सूची पटल पर प्रस्तुत की गई जिसका कार्य परिषद् द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में कुलाधिपति सचिवालय से नवीन/अस्थाई सम्बद्धता विस्तारण हेतु प्राप्त स्वीकृति/पूर्वानुमोदन पत्रों पर परिषद का अनुमोदन प्राप्त किया गया साथ ही विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय/निजी महाविद्यालयों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की मान्यता हेतु कार्यपरिषद् की स्वीकृति प्राप्त की गई।

ALSO READ:  हाईकोर्ट के आदेश पर नैनीताल पुलिस का 16 अप्रैल से सड़कों में अवैध रूप से पार्क वाहनों पर होगा सख्त एक्शन ।

बैठक में विश्वविद्यालय में बीए-बीएड, बीएससी- बीएड एवं बीकाॅम-बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम को संचालित किये जाने एन0सी0टी0ई0 से प्राप्त स्वीकृति से परिषद को अवगत कराया गया। बैठक का सञ्चालन कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा द्वारा किया गया।

बैठक में पूर्व न्यायधीश श्री सर्वेश कुमार गुप्ता, डॉ० प्रवीण सिंह बिष्ट, डॉ० शिव नारायण सिद्ध, प्रो० अतुल जोशी, प्रो० इन्दु पाठक, डॉ० कुमुद उपाध्याय, डॉ० ए०के० दुर्गापाल, डॉ० रीना सिंह, डॉ० एन०एस० बनकोटी, डॉ० अजरा परवीन, डॉ० जी०एस० यादव, डॉ० अपराजिता, डॉ० पंकज कुमार, श्री कैलाश चंद्र जोशी, डॉ० प्रकाश चंद्र पांडे, डॉ० सुरेश डालाकोटी, डॉ० बी०एस० जीना के साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारी वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या एवं उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page