नैनीताल । जिला बार के वरिष्ठ अधिवक्ता डूंगर सिंह बिष्ट के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।
जिला बार के सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता डूंगर सिंह बिष्ट का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया है जिनके निधन पर जिला बार ऐसोसिएशन उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। डुगर सिंह बिष्ट लगभग 35 वर्षों से नैनीताल जिला न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्य करते थे, तथा पिछले एक वर्ष से कैंसर रोग से पीड़ित थे । उनके निधन के शोक में आज अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे ।
अधिवक्ताओं की शोक सभा में बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे ।