भाजपा जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा द्वारा भैसियाछाना मंगलअध्यक्ष की जिम्मेदारी मंडल रावत को दिए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है ।
मंडल रावत को अध्यक्ष बनाये जाने की खुशी में रीठागाड के जनप्रतिनिधियों ने भैसियाछाना विकास खण्ड मुख्यालय धौलछीना में श्री रावत का फूल मालाएं पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया । मंगल रावत दो बार भैसियाछाना मंडल महामंत्री के पद पर रह चुके हैं ।
इस मौके पर मंडल रावत ने कहा कि क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करना व क्षेत्र की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी ।