नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में शनिवार को एन.सी.सी. के ए सर्टिफिकेट की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें 5- यू.के. नेवल एन.सी.सी. यूनिट के सीओ (कमांडिंग ऑफिसर) चंद्र विजय नेगी के निर्देशन में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के जे.डी. सेकंड ईयर के 20 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले जे.डी. कैडेट्स को शुभकामना संदेश प्रेषित किया। तत्पश्चात सी.ओ. चंद्र विजय नेगी और उनके सहयोगी पी.आई. स्टाफ के दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा को संपन्न कराने में प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, प्रवीण सती , आलोक कुमार , डॉ0 प्रहलाद , ए.एन.ओ. सब लेफ्टिनेंट गोविंद सिंह बोरा, सी.टी.ओ. सागर सिंह, महेश , रोहित वर्मा , गोविंद सिंह नेगी और सीनियर कैडेट्स लवेंद्र कुमार, हर्षित कन्याल, दीपक मेहता, कौशल चन्द्र विश्वकर्मा, अक्षय मेहरा और मयंक सनवाल ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।