वीडियो-पत्रकार वार्ता-:
नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसियशन के चुनाव में मतदान के लिये इस वर्ष 1779 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची बनी है जो अब हुए चुनावों में सबसे अधिक है । सोमवार 15 दिसम्बर को हाईकोर्ट बार एसोसियशन की नई कार्यकारिणी के लिये मतदान होगा और प्रत्येक अधिवक्ता को ‘ वन वोट, वन बार’ के नियम का पालन करने के लिये मतदान से पूर्व चुनाव अधिकारी को शपथ पत्र देना होगा ।
  शनिवार को बार सभाकक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बार चुनाव हेतु नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी कुर्बान अली ने कहा कि यदि किसी अधिवक्ता के खिलाफ दो बार एसोसियशनों में मतदान करने की शिकायत मिलती है तो उसकी सूचना बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजी जाएगी । इस नियम का उल्लंघन करने पर 3 साल के लिये अधिवक्ता लाइसेंस निलम्बित किये जाने का प्रावधान है ।
  बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसियशन के अध्यक्ष पद के लिये अंजली भार्गव, डी सी एस रावत,डी के जोशी,मनीषा भंडारी, महासचिव पद के लिये अक्षय लटवाल, भूपेंद्र कोरंगा, सौरभ अधिकारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु प्रेम कौशल व सुशील वशिष्ठ, उपाध्यक्ष (महिला) के एक पद हेतु चेतना लटवाल व मीना बिष्ट, कोषाध्यक्ष पद हेतु गुरबानी सिंह व शुभ्र रस्तोगी चुनाव मैदान में हैं ।कनिष्ठ कार्यकारिणी के चार सामान्य सदस्य पद हेतु देवेन्द्र सिंह (छोटू), गौरव पवार, नीलम गोदियाल, पंकज सेमवाल, रूचित तिवारी, सिद्धार्थ सिंह नेगी, स्वलेहा हुसैन (सना) एंव विक्रम सिंह धपोला, कुल आठ प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला है।
  उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 5 पदों के लिये 6 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया था । लेकिन सौरभ पांडे द्वारा नाम वापस लेने के बाद भुवनेश जोशी, मनोज कुमार शर्मा, निरंजन कुमार भट्ट, शिवांगी गंगवार एवं विश्व प्रकाश बहुगुणा का निर्विरोध चुना जाना तय है ।
 इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के सामान्य पद हेतु गौरव काण्डपाल, उप सचिव (प्रशासन) के पद हेतु विश्वस्त काण्डपाल, उपसचिव (प्रेस) के पद पर प्रसन्ना कर्नाटक, पुस्तालयाध्यक्ष के पद पर अविदित नौलियाल, वरिष्ठ कार्यकारिणी (महिला) के पद पर श्रुति जोशी, कनिष्ठ कार्यकारिणी (महिला) के पद पर उन्नति पंत भी र्निविरोध निर्वाचित हुए हैं ।
  मुख्य चुनाव अधिकारी कुर्बान अली ने बताया कि 15 दिसम्बर 2025 (सोमवार) को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। मतदान समय से संपन्न होने पर सोमवार की शाम ही मतगणना होगी । लेकिन मतदान देर तक चलने पर मतगणना मंगलवार को की जाएगी ।
मुख्य चुनाव अधिकारी कुर्बान अली के अलावा सलाहकार रवीन्द्र सिंह बिष्ट, कमलेश कुमार तिवारी, राजेश जोशी, भास्कर जोशी, एस०एस० चौधरी, डी एस बनकोटी, कौशल साह जगाती, प्रदीप लोहनी, मनीष बिष्ट, सूर्यकान्त मैठाणी, तपन सिंह, विकास उनियाल, मीनाक्षी शर्मा, राघव सिंघल, शीतल सेलवाल, वन्दना मेहरा, रजनी सुप्याल लटवाल, संगीता अधिकारी पाटनी आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page