नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के 18 वें दीक्षांत समारोह को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए राज्यपाल (लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने डिग्रीधारकों से कहा कि डिग्री महज प्रमाण पत्र नहीं बल्कि यह व्यक्तित्व के समग्र विकास का प्रमाण है । उन्होंने कहा शिक्षा विनम्रता प्रदान करती है और सफलता का यही मूल मंत्र है । राज्यपाल ने कुमाऊं विश्व विद्यालय के शैक्षणिक माहौल व शोध कार्यों की खूब सराहना की । राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और भारत दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बना है ।  जिसका समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है । उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के अभिषेक को भव्य रूप देने के लिये अपने आसपास के मंदिरों, तीर्थों में विशेष आयोजन करने को कहा ।
   दीक्षांत समारोह को ऑन लाइन सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड वर्तमान में देश में सबसे तेज विकास करने वाले राज्यों में दूसरे स्थान पर है और 2025 में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अभिभावक के रूप में उत्तराखंड को संवारने के काम कर रहे हैं । कहा कि सरकार युवाओं के आत्म विश्वास में कमी नहीं आने देगी ।
   उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कुमाऊं विश्व विद्यालय ने अपने शोध कार्यों से दुनिया में धाक जमाई है । डी एस बी परिसर रसायन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नन्द गोपाल साहू दुनिया में दूसरे नम्बर के वैज्ञानिक हैं । फार्मेसी विभाग इंडिया के टॉप 100 संस्थानों में 64 वें नम्बर पर है । जिसे टॉप-10 में लाने के प्रयास होंगे । डॉ. धन सिंह ने युवाओंसे राज्य को ड्रग फ्री,टी बी मुक्त राज्य व पूर्ण साक्षर बनाने में सहयोग की अपील की ।
  कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने समारोह में विश्व विद्यालय की उपलब्धियों का विस्तृत लेखा जोखा पेश किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया और विश्व विद्यालय की भावी योजनाओं की जानकारी दी ।
  समारोह में शैक्षिक सत्र 2022 के 23041 तथा वर्ष 2023 के 15338 जबकि स्नातकोत्तर

2022 के 4050 व 2023 के 3627 तथा व्यवसायिक स्नातक पाठ्यक्रम के 402 व
2023 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के 217 कुल 46 हजार छात्र छात्राओं को स्नातक व
स्नातकोत्तर की डिग्री दी गई ।जबकि 379 को विभिन्न विषयों मेंं पीएचडी की
उपाधि मिली ।  6 प्राध्यापकों, जिनमें चित्रकला में डॉ. सोनू द्विवेदी, अर्थशास्त्र में डॉ. तेज कुमार
तथा अंग्रेजी में डॉ. भारूल इस्लाम जबकि प्रबंध में डॉ. एस रामानाथन,
संस्कृत में डॉ. सुनीता जायसवाल व डॉ. सुनीता शर्मा को डीलिट की उपाधि प्रदान की गई ।
इसके अलावा  स्नातक व स्नातकोत्तर में  वर्ष 2022 के 56 स्वर्ण तथा 7 रजत
व 7 कांस्य, 5 पुरुष्कार व 2023 के 71 स्वर्ण पदक, 7 रजत व 7 कांस्य पदक
और 5 पुरुस्कार दिए गए । जिनकी कुल संख्या 151 है ।

ALSO READ:  कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया । संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का अपमान करने का आरोप ।

 

   समारोह में जाने माने आई ए एस अधिकारी व प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे भाष्कर खुल्वे व अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रो.गोवर्धन मेहता को डी एस सी की मानद उपाधि प्रदान की गई । भाष्कर खुल्वे समारोह में मौजूद थे । किंतु प्रो. गोवर्धन मेहता समारोह में नहीं आ सके थे ।
 इससे पूर्व समारोह की शुरुआत आकर्षक शैक्षिक शोभा यात्रा से हुई । साथ ही एन सी सी कैडिटों ने अतिथियों को परेड की सलामी दी । दीप प्रज्ज्वलन व विश्व विद्यालय के कुलगीत के साथ समारोह का औपचारिक उद्घाटन हुआ । कुलसचिव दिनेश चन्द्रा व प्रो.दिव्या उपाध्याय जोशी ने समारोह का संचालन किया ।
नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय ने डी एस बी परिसर के छात्र रहे व प्रधानमंत्री के सलाहकार सेवानिवृत्त आई ए एस अधिकारी भाष्कर खुल्वे को डी इस सी की मानद उपाधि प्रदान की । भाष्कर खुल्वे इसी विश्व विद्यालय में अध्ययन कर मानद उपाधि प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं । भाष्कर खुल्वे नैनीताल निवासी हैं । उनका तल्लीताल जी बी पन्त अस्पताल रोड में आवास है ।
नैनीताल । डी एस सी की मानद उपाधि प्राप्त करने के बाद भाष्कर खुल्वे ने कहा कि जिस कॉलेज उन्होंने शिक्षा पाई उसी कॉलेज से मानद उपाधि मिलना गौरवपूर्ण क्षण है । उन्होंने इस सम्मान को अपने माँ- बाप व गुरुजनों का आशीर्वाद बताया । उन्होंने युवाओं को जीवन में तरक्की के लिये कठिन मेहनत,कठोर अनुशासन का जीवन जीने को कहा ।
समारोह में ये लोग रहे मौजूद ।
नैनीताल । दीक्षांत समारोह में विधायक सरिता आर्य, दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, कुलपति पंतनगर विश्व विद्यालय प्रो.एम एस चौहान,कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो.ओ पी एस नेगी, कुलपति श्रीनगर गढ़वाल विश्व विद्यालय प्रो.एन के जोशी,कुलपति संस्कृत विश्व विद्यालय प्रो.शास्त्री,कुलपति अल्मोड़ा विश्व विद्यालय प्रो.सतपाल बिष्ट, निदेशक उच्च शिक्षा, पद्मश्री यशोधर मठपाल,प्रो.सी एस मथेला,प्रो.पुष्पा जोशी,परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पन्त,संकायाध्यक्ष प्रो.चित्रा पांडे,प्रो.अतुल जोशी, प्रो.पदम् सिंह बिष्ट, प्रो.महेंद्र राणा, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,आनन्द बिष्ट, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी,प्रो.सन्तोष कुमार, एन सी सी के प्रो.एच सी एस बिष्ट, नेवल विंग के डॉ. रितेश साह सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक,कार्य परिषद सदस्य,सीनेट व एकेडमिक सदस्य,शोधार्थी व पदक विजेता छात्र छात्राएं व कर्मचारी शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page