नैनीताल । 14 व 15 जून 2023 को कैंची धाम स्थापना एवं भण्डारे के अवसर पर यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी ।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन दिनांक 14 जून 2023 को दिन में 02 बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी- पोखराड़- कशियालेख-शीतला मौना-ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुए अल्मोड़ा को निकलेंगे।
नैनीताल से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी वाहन / यात्री वाहन / प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से आगे निकलेंगें।
अल्मोड़ा / पिथौरागढ़ से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन एवं प्राईवेट वाहन 14 जून 2023 को 02 बजे से क्वारब पुल से मौना- लवेशाल-शीतला पदमपुरी होते हुऐ खुटानी बैन्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।
रानीखेत से आने वाले भारी वाहन खैरना से क्वारब होते हुए त्वेशाल- मौना-पदमपुरी से खुटानी बैन्ड से 5- भवाली की ओर से कैंची की ओर आने वाले दोपहिया वाहन प्रारम्भ में कैंची हरतपा रोड, में पार्क कराये जायेंगे। स्थान भर जाने पर जंगलात वैरियर से भवाली की ओर सड़क किनारे चौड़े स्थानों पर पार्क कराये जायेंगे।
भीमताल की तरफ से ऊँची धाम आने वाले चार पहिया प्राइवेट वाहनों को नगरपालिका ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा। नगरपालिका ग्राउण्ड की पार्किंग फुल हो जाने पर वाहनों को नैनीबैण्ड से निर्माणधीन बाईपास में पार्क कराया जायेगा।
नैनीताल की ओर से कैंची धाम आने वाले चारपहिया वाहनों को पेट्रोल पम्प के पास पार्किंग फुल हो जाने पर सैनिटोरियम से भवाली गाँव जाने वाली सड़क पर पार्क कराया जायेगा। कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थियों को शटल सेवा भवाली पेट्रोल पम्प से वन विभाग बैरियर निगलाट तक उपलब्ध रहेगी।
खैरना की ओर से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों को खैरना पेट्रोल पम्प के आने खाली स्थान पर पार्क कराया जायेगा तथा वहा से शटल सेवा के माध्यम से पनीराम ढाबे तक लाया व ले जाया जायेगा। दिनांक 14 जून 2023 व 15 जून 2023 को हल्द्वानी से भवाली की ओर आने वाली भारी माल वाहक वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
कैंची धाम की ओर आवागमन करने वाले सेना के वाहनों को भण्डारे के दिवस न लाये जाने हेतु सैन्य अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर प्रत्येक रोड में वाहनों में ओवरलोडिंग, तीव्र गति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा दोपहिया वाहनों में तीन सवारी एवं बिना हेलमेट चलाने के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
आज्ञा से
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद- नैनीताल