नैनीताल । अपना शरीर मेडिकल कॉलेज को दान करने वाले रूसी निवासी देव सिंह गोस्वामी को ब्लॉक प्रमुख हरीश सिंह बिष्ट व आई ए एस अधिकारी राहुल आनन्द ने सम्मानित किया है ।
इधर आज भीमताल में जनसंवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना । साथ ही आई ए एस राहुल आनंद व ब्लॉक प्रमुख ने देव सिंह गोस्वामी द्वारा देहदान की सराहना करते हुए सम्मानित किया । इस कदम की सराहना करते हुए सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है कहा हर कोई व्यक्ति अपने लिए तो जीता है पर देव सिंह गोस्वामी का शरीर मृत्यु के बाद भी दूसरों के लिए काम आयेगा । इसके लिए प्रमुख ने उनके इस सोच की सराहना की व अन्य लोगो को भी इनसे प्रेरणा लेने को कहा प्रमुख ने देहदान करने वाले अपने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों से आगे लाने को कहा जनसंवाद में चक बहेड़ी निवासी टीना थापा द्वारा बताया कि परिवार रजिस्टर में नाम न चढ़ने से प्रमाण पत्र व अन्य समस्या को रखा जबकि स्थाई निवासी हैं । साथ ही ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियो द्वारा मनरेगा, पेयजल, कृषि समस्याओं से अवगत कराया । संबंधित अधिकारियों को जल्द गंभीरता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया व आई ए एस राहुल आनंद व प्रमुख द्वारा विकासखंड के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया । इस दौरान महेश्वर सिंह अधिकारी, कैलाश नाथ गोस्वामी,देव सिंह सम्मल, कमल गोस्वामी , पूरन भट्ट,गुमान सिंह सम्मल , नितेश बिष्ट, टीना थापा,संजय कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, बीना बेनवाल, मंदिरा बुदियाल, उत्तम नाथ गोस्वामी, एल डी आर्य, नवीन क्वीरा, ईश्वरी दत्त, दुर्गा दत्त पलड़िया ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।