नैनीताल । न्याय पंचायत स्तर पर खुर्पाताल में ग्रामीण स्तर पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण हेतु बहुउद्देशीय शिविर राo प्राo विद्यालय खुर्पाताल में आयोजित हुआ । शिविर में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग कर विभाग वार समीक्षा ली और सभी विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। शिविर में आपदा, अतिक्रमण ,खाद्य, पेंशन, सड़क पेयजल की समस्याएं छाई रही।
प्रमुख ने कहा आपदा का समय है सभी अधिकारी कर्मचारी इस आपदा के समय ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु सीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । ग्रामीणों की प्राथमिक समस्या पेयजल व विद्युत सड़क की समस्याओं को शीघ्र निवारण करे। शिविर में पेंशन, राशन कार्ड ऑनलाइन, स्वास्थ्य चेकअप, दवा वितरण, स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरण किए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने वृक्षारोपण किया व शहिदो को याद किया।
शिविर में जयेष्ठ प्रमुख हिमांशु पाण्डे, ग्राम प्रधान खुर्पाताल मोहानी कनवाल, खमारी मंजू बुधलाकोटी, थापला नीमा देवी, देवीधुरा धर्मेंद रावत बीडीसी विक्रम कनवाल,मनोज चनियाल, कृपाल सिंह, मनमोहन कनवाल, हेमा देवी,मनोज अधिकारी, गीता कनवाल, रेखा पाण्डे, रीता आर्य, गणेश बिष्ट,हेमा देवी बीडीओ के एन शर्मा, कैलाश गोस्वामी, उत्तम नाथ गोस्वामी,समाज कल्याण, पी डब्लू डी,विद्युत विभाग, खाद्य,जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग,उद्यान, कृषि, सहित खुरपताल न्याय पंचायत ग्रामीण,सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे