नैनीताल । पूर्व स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री, शिक्षाविद स्व० प्रताप भैय्या की 13वीं पुण्यतिथि पर 23 अगस्त को आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षा निधि द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में सुबह 10.15 बजे से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
विद्यालय के पूर्व व्यवस्थापक व अधिवक्ता ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । जिनमें विद्यालयों के मध्य समूह गान प्रतियोगिता , स्पॉट मोबाइल फोटो प्रतियोगिता, ऐपण बनाओ प्रतियोगिता रखी गयी है। जिसमें नगर के सभी विद्यालयों के प्रतिभागी आमंत्रित किये गये हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० दीवान सिह रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय होंगे ।