नैनीताल । मलेशिया विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर नैनीताल लौटे बंगाली कालौनी सूखाताल निवासी मनीष मंडल का शनिवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया । मनीष ने 54 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल पदक प्राप्त किया है। मनीष ने कक्षा 9 तक की पढ़ाई भारतीय शहीद सैनिक से प्राप्त की । जिसके बाद वे ओपन बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हैं ।
शनिवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के विद्यार्थियों ने शिक्षक सागर सिंह के नेतृत्व में तल्लीताल में मनीष मंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता व विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने मनीष को बधाई दी है । मनीष आर्थिक तंगी व विषम परिस्थितियों के बावजूद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने मलेशिया गए थे और स्वर्ण पदक प्राप्त कर लौटे । मनीष पूर्व में भी इसी तरह की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं ।