नैनीताल । नैनीताल में इन दिनों कई स्थानों पर सीवर लाइन ओवरफ्लो होकर नदी व झरनों की तरह बह रही है । जो नालों के सहारे नैनी झील में समा कर झील को प्रदूषित कर रही है ।

मल्लीताल सात नम्बर में रामलीला ग्राउंड के पास मुख्य सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हुई है । जहां सीवर की गन्दगी झरने की तरह नाले में जा रही है । नाले से यह गन्दगी पिछले एक हफ्ते से लगातार झील में समा रही है । इसी क्षेत्र में रोप वे के बीच वाले पोल के पास दो हफ्ते से सीवर ओवर फ्लो हुई है । जिसकी गन्दगी आनन्दी बिष्ट के घर व अन्य घरों में भी जा रही है । आनन्दी बिष्ट सहित आसपास रह रहे लोगों ने इस सम्बंध में 5 जून को जिलाधिकारी,जल संस्थान,नगर पालिका आदि विभागों को शिकायती पत्र दिया । जिसके बाद जल संस्थान के दो लोग मौके पर आए लेकिन वे हमारे बस की बात नहीं है कहकर लौट गए । तब से वहां सीवर लाइन देखने तक कोई नहीं गया । यह ज्ञापन गोविंदी बिष्ट,कुलदीप सिंह,देवेंद्र कुमार,जगदीश सिंह,पंकज राम,मोहन,किरण,रविन्द्र,प्रकाश राम,कमला जोशी,ललिता,तारीराम,हरीश,दीपू,मूकेश कुमार,माया,अंशु,देवेंद्र,गिरीश आदि द्वारा दिया गया था ।
   पॉपुलर कम्पाउंड मल्लीताल में लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो हो रही है । जहाँ सीवर की गन्दगी का तालाब सा बना है और यह गन्दगी लगातार झील में जा रही है । साथ ही आसपास का वातावरण भी दूषित हुआ है । शहर के कई अन्य स्थानों में भी सीवर ओवर फ्लो होने की सूचना जल संस्थान में दर्ज है । लेकिन जल संस्थान द्वारा कोई त्वरित कार्यवाही नहीं की जा रही है ।
   मल्लीताल में रामसेवक सभा के पास सीवर ओवरफ्लो होने पर जल संस्थान द्वारा उसे ठीक न करने से रामसेवक सभा ने इसे स्वयं के संशाधनों से ठीक करवाया ।
    जल संस्थान द्वारा सीवर लाइनों को ठीक करने में बरती जा रही लापरवाही से नाराज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मूकेश जोशी मंटू ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दावों के बीच नैनीताल में जगह जगह फैली गंदगी को यथाशीघ्र ठीक न किया गया तो इस मामले में कोर्ट की शरण ली जाएगी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page