नैनीताल । राज्य सरकार की मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत शनिवार की सुबह 33 वरिष्ठ नागरिकों का प्रथम दल पर्यटक आवास गृह सूखाताल से नैनीताल-गैराड़-गोलू मन्दिर,बागेश्वर-गंगोलीहाट-जागेश्वर यात्रा के लिए रवाना हुआ।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क यात्रा कराई जा रही है। इस वर्ष के प्रथम दल में 17 पुरुष व 16 महिला शामिल है। सभी नागरिकों का चिकित्सा परीक्षण भी किया गया है व सफल रहा।