भीमताल। बार-बार निर्देशों के बाद भी प्रधानाचार्यो द्वारा टेबलेट के बिल व बाउचर जमा नहीं करने पर मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत ने जिले के 37 प्रधानाचार्यो के जून‌ माह का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही खंड शिक्षाधिकारियों को प्रधानाचार्यो का स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा गया है। सीईओ रावत ने बताया निर्देशों के बाद भी जिले के 37 स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने हाई स्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को बांटे गये ई मोबाइल टेबलेट के बिल व बाउचर अभी तक जमा नहीं किये गये। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी, बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी, इंटर कॉलेज बैलपड़ाव, इंटर कॉलेज बगड़, इंटर कॉलेज आमगढ़ी, ल्वेशाल, राउमावि देवद्वार, इंटर कॉलेज खनस्यूं, राउमावि भद्रकोर, इंटर कॉलेज चाफी, इंटर कॉलेज लामाचौड़, इंटर कॉलेज फूलचौड़, इंटर कॉलेज हल्दूचौड़, इंटर कॉलेज लालकुआं, इंटर कॉलेज बनभूलपुरा, बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा, इंटर कॉलेज करनपुर, इंटर कॉलेज थारी, इंटर कॉलेज देवीपूरा, इंटर कॉलेज मालधनचौड़, इंटर कॉलेज मोहान, इंटर कॉलेज जस्सागांजा, इंटर कॉलेज ढेला, इंटर कॉलेज गौजानी, इंटर कॉलेज सिमलखलिया, इंटर कॉलेज क्यारी, इंटर कॉलेज रामनगर, राउमावि नारायणपुर, चिलकिया, टेडा, चंद्रनगर, पटरानी, तुमड़ियाडाम, शिवनाथपुर नई बस्ती, चुकम, भुलौन व शिवपुर बैलजुड़ी आदि स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने बिल व बाउचर जमा नहीं किये हैं। इन प्रधानाचार्यो का माह जून का वेतन रोकने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दिये हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page