विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर अनुसंधान रेंज गाजा, वन वर्धनिक, उत्तराखण्ड, नैनीताल के परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजीव भरतरी प्रमुख वन संरक्षक, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं कुन्दन कुमार, उप वन संरक्षक, अनुसंधान उपस्थित रहे। राजीव भरतरी प्रमुख वन संरक्षक द्वारा अनुसंधान रेंज गाजा में नव निर्मित सूचना केन्द्र एवं उत्तराखण्ड वन अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट www.ukfri.org का लोकार्पण किया गया । अनुसंधान रेंज गाजा, वन वर्धनिक, उत्तराखण्ड, नैनीताल के परिसर में संकटाग्रस्त वृक्ष प्रजाति गेंती के पौधे का रोपण किया गया।
इस अवसर पर अनुसंधान रेंज गाजा में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा छात्र- छात्राओं को रेंज अन्तर्गत विविध वन एवं अनुसंधान संबंधित जानकारी दी गयी व पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर नितिन पन्त, वन क्षेत्राधिकारी, अनुसंधान रेंज गाजा, राजेन्द प्रसाद आर्या, डिप्टी रेंजर चौगड रेंज, भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल एवं समस्त फील्ड कर्मचारी व जे०आर०एफ० उपस्थित रहे।