38 वर्ष पूर्व शहीद हुए लांस नायक चन्द्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर आज दोपहर में हल्द्वानी डहरिया स्थित उनके आवास पहुंचा । जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने जनता की भारी भीड़ उमड़ी थी । शहीद चन्द्रशेखर हरबोला को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,रेखा आर्य,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,विधायक बंशीधर भगत,रामसिंह कैड़ा, मेयर डॉ0 जोगिंदर रौतेला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी,सेना के अधिकारी व जवान शामिल थे । शहीद चन्द्रशेखर के पार्थिव शरीर को कुमाऊं रेजिमेंट के बेंड व मशकबीन की धुन के बीच उनके आवास लाया गया । जहां उनकी पत्नी,दो पुत्रियों का परिवार व अन्य रिश्तेदार मौजूद थे । इस दौरान शहीद चन्द्रशेखर अमर रहे,भारतमाता की जय के नारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था । ज्ञात रहे शहीद लांस नायक 1984 में सियाचिन ग्लेशियर में अपने 19 अन्य साथियों के साथ बर्फ में दब गए थे । उनका शव अब बरामद हो सका था ।