नैनीताल । डी.एस.बी. परिसर में जंतु विज्ञान की शोध छात्रा दीक्षा आर्य को कुमाऊं विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई ।
डॉ. पूजा ने यह शोध परागणकर्ताओं (जैसे मधुमक्खियाँ, तितलियाँ आदि) के संरक्षण पर केंद्रित है । जो पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और फसलों की उपज बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह शोध कीट परागणकर्ताओं के महत्व को समझाते हुए कृषि और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा ।
पूजा आर्य को पी एच डी की उपाधि मिलने पर विभाग के प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है ।