उत्तराखण्ड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आगाज मंगलवार को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा देहरादून में किया गया।

 

इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न स्थानों में उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन व खेल विभाग द्वारा कराई गई थी।

जनपद नैनीताल में उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण विभिन्न स्थानों पर किया गया जिसमें खेलप्रेमी, गणमान्य लोगों के साथ ही आम जनमानस नेे बढ़चढ़ कर प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखा।

जिले में मुख्य लाईव कार्यक्रम हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल के साथ ही काठगोदाम नरीमन चौराहा, स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी, तिकोनिया चौराहा, एम0बी0पी0जी0 कॉलेज, कुसुमखेड़ा तिराहा तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्टस कॉम्पलैक्स गौलापार,मिनी स्टेडियम,नैनीताल के डी एस ए ग्राउंड आदि जगहों में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का प्रसारण किया गया।

ALSO READ:  मिसाल-: नैनीताल जिले के एक बालिका इंटर कॉलेज में 800 छात्राएं अध्ययनरत होने पर प्रधानाचार्या सीमा कठेरिया को मिली शाबासी । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गजेंद्र सिंह सौन ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण ।

इस अवसर पर हल्द्वानी में  विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि यह राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के युवाओं के लिए बहुत अच्छी प्रेरणा लाने के साथ ही एक बेहतर भविष्य और युवाओं में एक नया संचार लाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यह राष्ट्रीय खेल का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए मैं उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहे हैं आज माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो उद्घाटन हो रहा है इसके लिए पूरा प्रदेश माननीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता है।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के छात्र सुमित बिष्ट ने इन्टरमीडिटेट बोर्ड परीक्षा में हासिल की सातवीं रैंक ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे,नगर आयुक्त ऋचा सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट एबी बाजपेयी,डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी,एसडीएम परितोष वर्मा के साथ ही अनेक लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों में माननीय प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रसारण उत्सुकता के साथ देखा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page