ये सभासद बने विभिन्न समितियों के अध्यक्ष ।

 

नैनीताल । नगर पालिका परिषद नैनीताल की शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में विभिन्न समितियों का आम सहमति से गठन के साथ ही कई प्रस्ताव पारित किए गए ।

 

   पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न समितियों का गठन किया गया । जिनमें कर निर्धारण समिति का अध्यक्ष सपना बिष्ट,निर्माण समिति का अध्यक्ष पूरन बिष्ट,स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष गजाला कमाल, शिक्षा समिति का अध्यक्ष ललिता (लता) दफौटी,हाट फड़ समिति का अध्यक्ष राकेश पवार,फ्लैट समिति का अध्यक्ष अंकित चन्द्रा,स्वच्छ्ता समिति का अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को बनाया गया ।
   बोर्ड ने प्रशासन द्वारा डी एस ए ग्राउंड को खेल विभाग को 30 साल की लीज पर दिये जाने के मुद्दे पर चर्चा के बाद इस मामले में विधिक राय लेने का निर्णय लिया । बोर्ड ने कई अन्य प्रस्तावों  भी आम सहमति से मंजूर किया गया ।
  बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रथम श्री गोस्वामी,ई ओ द्वितीय श्री जीना, सभासद अंकित चन्द्रा, रमेश प्रसाद,काजल आर्या,जितेन्द्र पांडे, शीतल कटियार,भगवत रावत,गजाला कमाल,मनोज साह जगाती,पूरन बिष्ट,सुरेंद्र कुमार,ललिता(लता) दफौटी,राकेश पवार,मुकेश जोशी मंटू,गीता उप्रेती सहित कर अधीक्षक, अवर अभियंता, कार्यालय अधीक्षक, कर निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page