शोक सूचना–:
नैनीताल । अधिवक्ता मनमोहन सिंह नयाल व शिक्षक भूपाल सिंह नयाल की माता गोविंदी नयाल का 92 वर्ष की उम्र में बुधवार की सुबह निधन हो गया । उनके निधन पर अधिवक्ताओं व कुमाऊँ विश्व विद्यालय शिक्षक संघ ने शोक जताया है । वे मल्लीताल पिलग्रिम लॉज में परिवार के साथ रहती थी ।
उनका अंतिम संस्कार आज पाइंस घाट नैनीताल में दोपहर 12 बजे किया जाएगा ।
गोविंदी नयाल के दूसरे पुत्र भूपाल नयाल धावक एवं अध्यापक हैं तथा उनकी पुत्री भी शिक्षिका है । उनके निधन पर कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ विजय कुमार न सहित जगदीश बावड़ी,डॉ मनोज बिष्ट, पंकज , जीवन ने शोक व्यक्त किया है ।