नैनीताल। कांग्रेस नेता डॉ. भूपाल सिंह भाकुनी का शनिवार की सुबह उनके निवास हल्द्वानी में निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वह अपने पीछे एक पुत्र अधिवक्ता वरुण कुमार भाकुनी और पुत्री हिमानी भाकुनी रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
बता दें कि डॉ. भूपाल सिंह भाकुनी डीएसबी कॉलेज के छात्र नेता रह चुके हैं साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैं।
उन्होंने पूर्व में बसपा से चुनाव भी लड़ा था। डॉ भूपाल सिंह भाकुनी के निधन पर अधिवक्ताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।
कांग्रेस नेता डॉ. रमेश पांडे, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल आदि ने डॉ. भाकुनी के निधन पर दुख व्यक्त किया है ।
उनका आज दोपहर बाद चित्रशिला घाट रानीबाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा ।