नैनीताल । प्रभारी कर अधीक्षक सुनील कुमार खोलिया के निर्देशों में मंगलवार को पालिका की संयुक्त टीम द्वारा माल रोड क्षेत्र का निरीक्षण कर मल्लीताल रिक्शा रिक्शा स्टैंड से तल्लीताल तक रोड के किनारे बाहर से आए लोगों द्वारा अवैध रूप से खाद्य सामग्री की बिक्री करने पर उनका सामान जब्त कर उन्हें भविष्य में दुकान न लगाने की चेतावनी दी । इन लोगों ने माल रोड में भुट्टे की दुकान, पापड़, चूरन की दुकान कॉस्मेटिक का सामान आदि लगा रखा था । जिसमें लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कत हो रही है । शिकायत मिलने पर पालिका की टीम ने माल जब्त कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया । चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में दोबारा कोई दुकान मिलती है तो उसका सामान जब्त कर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी संयुक्त टीम में प्रभारी कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, कर समाहर्ता दीपराज, गोविंद रावत, शाकिर अली, बिलाल अली आदि कर्मचारी मौजूद थे ।