नैनीताल । नैनीताल जिले के नए जिलाधिकारी  ललित मोहन रयाल ने  पदभार ग्रहण कर लिया है ।

इन मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाना व
आमजन की समस्याओं के समय पर समाधान करने,पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ प्रदान करने, गतिमान योजनाओं व विकास कार्यों को समय बद्धता से पूर्ण करने के साथ ही आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने को अपनी प्राथमिकता बताई।

 

जिलाधिकारी ने कोषागार नैनीताल पंहुचकर द्वितालक में जमा अभिलेखों, स्टाम्पों एवं तत्सम्बन्धी अभिलेखों का परीक्षण करने के उपरांत जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। तथा शासन की योजनाओं और नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्यटन सुविधाओं को और अधिक बढ़ाए जाने, जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने,आम जनता के कार्यों को सरलता व समय बद्धता से किए जाने, सरकार की योजनाओं का जनता तक प्रचार-प्रसार कर समय पर उनका लाभ प्रदान करने , विकास कार्यों को समय से पूर्ण करने को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में आने वाले पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में गतिमान विकास कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हों इस हेतु लगातार उनकी मोनिटरिंग की जाएगी।

ALSO READ:  हाईकोर्ट ने हटाई सहायक अध्यापक एल टी पदों पर भर्ती पर लगी रोक । अब जल्दी हो सकेगी 1500 से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति ।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कार्यालय सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी एवं राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों के साथ जिले में विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विकास कार्यों की तथा अपर जिलाधिकारी एवं सभी उपजिलाधिकारियों से राजस्व कार्यों के साथ ही उनके न्यायालयों में लंबित वादों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का समाधान करें तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता का कार्य समय पर करें। जनता से मिलने का समय निर्धारित करते हुए उनकी समस्याओं को सुनें। उन्होंने कहा कि संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। अधिकारी उत्साह व उमंग से कार्य करें।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम्य विकास विभाग के साथ ही कृषि,ऑद्यानिकी,पशुपालन, समाज कल्याण,बाल विकास, पंचायतीराज सहित विभिन्न विभागों के अंतर्गत आम जन हेतु संचारित योजनाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए की प्रत्येक लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु समय बद्धता एवं प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज एवं नगर विकास विभाग के माध्यम से जारी होने वाले जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समय से जारी हों यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यूसीसी प्रमाण पत्रों के संबंध में भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से उनके न्यायालय में लंबित वादों की भी जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि लंबित वादों का समय पर निस्तारण हो इस हेतु निर्धारित समय पर न्यायालय में बैठकर इन वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विरासत के प्रकरण का भी समय पर राजस्व मैनुवल के अनुसार निस्तारण करें।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की बालिकाओं ने जीता शेर्रेड मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट ।

इससे पूर्व नवागन्तुक जिलाधिकारी के जनपद आगमन पर कलक्ट्रेट में उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही कार्यभार संभालने पर जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) विवेक कुमार एवं अपर जिलाधिकारी(राजस्व) शैलेन्द्र सिंह नेगी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, परितोष वर्मा, रेखा कोहली राहुल वर्मा, बी सी पंत, नवाजिश खलिक, मुख्य कोषाधिकारी कमलेश भंडारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page