नैनीताल ।  आँचल डेरी की तरफ से राज्य की रजत जयंती के मौके पर आयोजित महिला और पुरुष साइकिल रेस में इशांत अधिकारी ने प्रथम, राज आर्या ने द्वितीय और मयंक नारायण ने तृतीय जबकी महिला वर्ग में अवनी प्रथम रही । यह प्रतियोगिता गुरुवार सुबह आयोजित हुई ।
इसमें प्रथम पुरस्कार ₹10,000 और ₹3,100 के आंचल उत्पाद, द्वितीय विजेता को ₹7,000 और ₹2,100 के उत्पाद, तृतीय ₹5,000 और ₹1,500 के उत्पाद, चतुर्थ को 3,100 और 1,100 के उत्पाद, पंचम को 2,100 के साथ 1,000 के आंचल उत्पाद के अलावा सभी अन्य प्रतिभागियों को ₹500 का नगद इनाम दिया गया।
प्रतियोगिता में 20 साइकलिस्ट ने प्रतिभाग किया। लगभग 25 किलोमीटर की इस रेस में इशांत ने 50 मिनट में रेस पूरी कर विजय प्राप्त की। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान इशांत अधिकारी, द्वितीय राज आर्या, तृतीय मयंक नारायण, सागर देवराडी और पांचवे स्थान पर धवल पाठक रहे। इसमें महिला वर्ग में अवनी दर्याल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान आँचल की एम्ब्युलेंस भी खिलाड़ियों के साथ चली। खिलाड़ियों को आँचल के अधिकारियों ने पुरुस्कार वितरित किये ।
विजेता इशांत अधिकारी ने बताया की वो अपनी पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां कर रहे हैं। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव काम करता रहता है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page