नैनीताल । पिछले दिनों 6 से 10 अक्टूबर तक हुई अतिवृष्टि से नैनीताल जिले की 49 सड़कें अब भी बाधित हैं । जिनमें अधिकांश ग्रामीण सड़कें हैं । जिनमें से 35 ग्रामीण सड़कों के आज देर शायं तक खोले जाने का दावा किया गया हैं ।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा कंट्रोल रूम द्वारा बुधवार की शाम 4 बजे जारी सूचना के अनुसार एक स्टेट राजमार्ग रामनगर भण्डारपानी-जईना-रिची मोटर मार्ग के 20 अक्टूबर तक खुलने की संभावना नहीं है । इसी तरह कौंता-ककोड़-हरीश ताल ग्रामीण मार्ग जो पी एम जी एस वाई काठगोदाम के अधीन है के खुलने की संभावित तिथि 31 अक्टूबर दर्शाई गई है ।
बाधित सड़कों में प्रांतीय खण्ड नैनीताल के अधीन ग्रामीण मार्ग नयोनिया-विनायक मार्ग के खुलने की संभावित तिथि 25 अक्टूबर,अस्थाई खण्ड भवाली के अंतर्गत अमजङ मिडार, पजैना निगरानी,ढोलीगांव-कोतपाण्डे,चमोली मोटर मार्ग में 13 अक्टूबर को,प्रांतीय खण्ड नैनीताल के अधीन सड़कें तल्ला रामगढ़ रातिघाट के 14 अक्टूबर को,च्यूडीधुरा स्यालकोट,बिचखाली पातली मार्ग के 15 अक्टूबर को,झुतिया कांडा मार्ग के 18 अक्टूबर को और मल्ला रामगढ़ डाक बंगला मार्ग के 15 अक्टूबर तक खुल्वे की संभावना है । जबकि 35 अन्य क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों के बुधवार 12 अक्टूबर की शाम तक खोलने का दावा किया गया है ।
इधर रातिघाट व गरमपानी के कई क्षेत्रों में अब भी विद्युत आपूर्ति बाधित है । बाधित सड़कों की सूची नीचे दिए शीर्षक पर क्लिक कर देखें-:
https://khabrenpalpalki.com/wp-content/uploads/2022/10/बाधित-सड़कें.pdf