नैनीताल । डी एस बी परिसर नैनीताल में आज पी एच डी प्रवेश की द्वितीय काउंसलिंग संपन्न हुई।

शोध एवं प्रसार प्रो0 ललित तिवारी ने बताया कि द्वितीय कॉउंसलिंग में वनस्पति विज्ञान में दो,रसायन में चार, कॉमर्स में तीन, कंप्यूटर साइंस में एक,अर्थशास्त्र में दो, एजुकेशन में चार, अंग्रेजी में सात,भूगोल में पांच,हिंदी में पांच, गणित में दो, भौतिकी में चार,राजनीति विज्ञान में एक,मनोविज्ञान में एक ,समाज शास्त्र में चार, जंतु विज्ञान में एक शोधार्थी ने प्रवेश लिया।कुल 46शोधार्थी प्रवेश पा सके । शोध निदेशक ने बताया कि प्री पी एच डी कोर्स वर्क 1मई से प्रारंभ होगा ।  सभी प्रश्नपत्रो में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी । यह काउंसलिंग में प्रो ए बी मेलकानी ,प्रो0 आर के पांडे, प्रो0अतुल जोशी,प्रो एस एस बरगली, डॉ0 आशीष मेहता,प्रो0 रजनीश पांडे, प्रो0 एल एम जोशी, प्रो चंद्रकला रावत,प्रो संजय पंत,प्रो नीता बोरा शर्मा प्रो0 अर्चना श्रीवास्तव,प्रो0 सतपाल बिष्ट, प्रो हरीश बिष्ट, निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी, डॉ0 आशीष तिवारी,डॉ0 महेश आर्य, लक्ष्मण ढैला,ओम प्रकाश, दीपक देव, कुंदन ने संपन्न कराई ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page