नैनीताल । हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले फरार छह वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा गठित पुलिस टीम ने पकड़ा है। उक्त वारंटी वर्ष 2017 में इन्द्रानगर में फेसबुक पर हुई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल करने की घंटना में संलिप्त थे। जो न्यायालय में नियत तिथि पर उपस्थित नहीं हो रहे थे।
उक्त वारटिंयों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। इनमें अभियुक्त सावेज उर्फ शाहरुख उर्फ चुरकुंडा पुत्र जफर अली उर्फ कल्लू निवासी इन्द्रानगर वार्ड नंबर 21, शकील सलुमानी के घर के पास, रानू पुत्र ताहिर हुसैन निवासी इन्द्रानगर वार्ड नंबर 21 चांद पीसीओ के पीछे वाली गली, रहीस उर्फ कल्लू पुत्र समी अहमद निवासी बड़ी मस्जिद के सामने अन्दर बायी गली में इन्द्रानगर वार्ड नंबर 21, नदीम अहमद पुत्र लईक अहमद ठेकेदार निवासी वार्ड नंबर 21 इन्द्रानगर, बड़ी मस्जिद के पास, फैजान पुत्र मो. सत्तार हुसैन निवासी इन्द्रानगर वार्ड नंबर 21, राजा जनरल स्टोर के पास व दिलशाद अंसारी पुत्र अलीमुद्दीन अंसारी निवासी लाइन नंबा18 आजाद नगर, मदरसा तालीम उल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक विजय कुमार, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, मुन्ना सिंह, रिजवान अली, दिलशाद अहमद शामिल रहे।