नैनीताल । आर्य समाज नैनीताल का 148 वां तीन दिवसीय वार्षिक समारोह रविवार को यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया । आर्य समाज के तीन दिन चले वार्षिक समारोह में नित्य धार्मिक अनुष्ठान,यज्ञ, भजन व प्रवचन कार्यक्रम आयोजित हुए । जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों व बाहर से आये आर्य समाजियों ने भागीदारी की ।
रविवार को वार्षिकोत्सव के समापन के मौके पर यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई । जिसमें जजमान के रूप में श्रावण नागपाल व ललित थे । जबकि विगत दिवस सुनील नागपाल,सुमन नागपाल,अशोक कंसल,स्तय प्रकाश आर्य,इन्द्रमान आदि यजमान थे। ब्रह्म आचार्य यशपाल शास्त्री रहे । जबकि संगीताचार्य मोहित शास्त्री थे । जिन्होंने ईश्वर भक्ति पर आधरित भजन प्रस्तुत किये । यशपाल शास्त्री ने परोपकार, समाज सेवा व देश सेवा पर प्रवचन दिया । इस दौरान यशवर्धन छावड़ा, विनोद शास्त्री हल्द्वानी,डॉ0 विश्वमित्र शास्त्री रुद्रपुर के अलावा नैनीताल के आचार्य भगवत जोशी,के सी पन्त,किशन गुरुरानी, रेखा कंसल,हेमा रावत,धर्मेंद्र शर्मा,देवेंद्र सिंह, कुसुम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल थे । कार्यक्रमों का संचालन आर्य समाज नैनीताल के मंत्री केदार रावत ने किया । उन्होंने विभिन्न स्थानों से आये अतिथियों के प्रति आभार जताया ।