नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण सप्ताह पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर शनिवार को महिला अध्ययन केंद्र हरमिटेज में भाषण और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय दिनेश चंद्र रहे । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो0 इंदु पाठक के द्वारा प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई दी । कार्यक्रम की मुख्य संयोजक प्रो0 नीता बोरा शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की कर्मठ नारी ने पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान किसी ना किसी रूप में दिया है । उन्होंने चिपको आंदोलन से लेकर आज तक की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत लगभग 25 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान में पूनम, द्वितीय स्थान कपिल खोलिया व तृतीय पूजा मिश्रा, सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कमलेश्वर, द्वितीय कृति तिवारी, तृतीय धीरज ने प्राप्त किया । कविता प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिसमें प्रथम स्थान मे कपिल, द्वितीय चेतना आर्य व तृतीय स्थान मिताली बिष्ट ने प्राप्त किया । कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ0 नीलम जोशी और डॉ0 हिरदेश कुमार रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ रुचि मित्तल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को डॉ0 भूमिका प्रसाद व पंकज सिंह ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में अविनाश, गोपाल सिजवाली, चंद्रलोक, सत्येन्द्र तिवारी, धीरज, खुशबू, कविता, पंकज, विजय, राधिका, अंजलि, आदि कत्यूरा, दीप्ति शर्मा, पूजा मिश्रा, निधि जीना, शर्मा, भारतीय बिष्ट, दिनेश सिंह रावत, मनीता, गोपाल, हिमानी, चेतना आर्य, वैष्णवी चंद्रा, मीनाक्षी ,ब्रिज, मानसी, नेहा पांडे आदि उपस्थित रहे ।