(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। विकास खंड भिकियासैंण के बासोट में इन दिनों रामलीला  भव्य मंचन हो रहा है । जिसे देखने आसपास के गांवों की भारी भीड़ जुट रही है।

षष्ठम दिवस की रामलीला मंचन का उद्घाटन अतिथि किसनानन्द तिवारी, किशन शर्मा,रूपा देबी, गोपाल दत्त गडा़कोटी ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें पुरूषोतम राम के आदर्शो पर चलकर अपने जीवन में उतार कर आदर्श मानव बनना है।
षष्टम दिवश के आयोजित रामलीला मंचन में पंचवटी,सुपर्णखा नासिक छेदन, खर दूषण वध, रावण- मारीच संवाद सीता हरण, जटायु मरण आदि का पात्रों ने मनमोहक मंचन  कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। राम की भूमिका में दीपक जोशी, लक्ष्मण की उमेश दुर्गापाल,सूपर्णनखा में अशोक तिवारी, रावण में प्रकाश बुधानी, सीता में दिब्याशु डंगवाल, मामा मारीच कृपाल सिंह शीला आदि की भूमिका में मंचन कर रहे हैं। वही हारमोनियम वादक दान सिंह मयाल देघाट  व तबला वादक कृपाल राम निवासी बिनोली शामिल हैं।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष  नन्द किशोर उप्रेती द्वारा सभी अभिनय कर रहे कलाकारों व समस्त सहयोगियों व़ गणमान्य लोगों का आभार जताया है । इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित नेगी, भुवन उप्रेती,नरेन्द्र नेगी, दान सिंह मयाल, हरीश उप्रेती, जितेन्द्र कुवार्बी, हरी सिंह डंगवाल, महिपाल कड़ाकोटी, तेज बहादुर सिंह डंगवाल, नन्दन रावत, गोपाल दत्त गड़ाकोटी, निर्देशक राम सिंह भंडारी, किरन उप्रेती, कविता धौलाखंडी, दीपा राणा, आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page