नैनीताल । न्यू क्लब नैनीताल द्वारा रविवार को “ऑन द स्पॉट” पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन न्यू क्लब परिसर में किया गया ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर निदेशक डा. नीता बोरा शर्मा व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती ईशा साह व डा. रीना सिंह द्वारा किया गया।।प्रतियोगिता में शहर के समस्त विद्यालयों के साथ-साथ भीमताल तथा आस-पास के स्कूलों के करीब 800 बच्चों प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम संयोजक अंजू साह जगाती ने बताया कि प्रतियोगिता में टाइनी टोट्स वर्ग को वृंदावन पब्लिक स्कूल द्वारा प्रायोजित किया गया । सब-जूनियर वर्ग को सुबोध कंसल मैमोरियल ट्रॉफी, जूनियर वर्ग को भुवन लाल साह मैमोरियल ट्रॉफी, मिडिल वर्ग में कैप्टन आशीष साह ट्रॉफी,सीनियर वर्ग में रवि-मीना साह मैमोरियल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी ।ओवरऑल चैंपियनशिप , सब-जूनियर, जूनियर, मिडिल, सीनियर वर्गों में प्राप्त पॉइंट्स के आधार पर प्रदान की जाएगी । इस चैंपियनशिप को राजवीर सिंह,भगवंत कौर मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी ।
क्लब के अध्यक्ष
डॉ महेंद्र पाल ने सभी प्रधानाचार्यो व शिक्षको का आभार व्यक्त किया तथा प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।सचिव रितेश साह द्वारा बताया गया कि पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 9 अक्टूबर को सायं 5 बजे न्यू क्लब नैनीताल सभागार में किया जाएगा।
इस अवसर पर अंजू साह जगाती,ईशा साह,मोनिका साह,ज्योत्सना साह,नीतू साह,नीलू एल्हेंस,गीता साह,शैलेष साह,शैलेंद्र चौधरी, चंदन बिष्ट,आलोक साह,आलोक चौधरी,घनश्याम लाल साह,अजय एल्हेंस,प्रभाकर जोशी,दिग्विजय साह,योगेश साह, डा. मनोज सिंह बिष्ट (गुड्डू),विनय साह,मोहित लाल साह,मोहित साह जगाती,इंतखाब आलम,शैलेश साह,राजेश अधिकारी,कुंदन बिष्ट,जय सिंह नेगी, उमेश त्रिपाठी,वीरेंद्र साह,अंशुल साह,केशर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।