नैनीताल। गठिया पायलट बाबा आश्रम में चल रहा भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया ।
समापन सत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आज दुनिया हर क्षेत्र में भारत का लोहा मान रही है ।पिछले आठ वर्षों में विदेश नीति के साथ ही रक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया हैै । दुनिया के बड़े देश भारत को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं कहा कि भारत की सफल नीति से पूरा विश्व प्रभावित है । आज देश की सेना आतंकी घटनाओं का मुहतोड़ जवाब देती है। सत्र को प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला
ने संबोधित करते हुये कहा कि कार्यकर्ता अनुशासित सहनशील व सहज भाव रखने वाला होना चाहिये। उत्तराखण्ड भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख शेखर वर्मा ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सोशियल मीडिया के प्रयोग करने की बात कही । कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आज आसानी से अपनी बात को सभी प्लेटफॉर्म पर पहुचाया जा सकता है।जिसमें युवाओं की अहम भूमिका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने की । विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, भुवन हरबोला, वर्ग प्रमुख देवेंद्र ढेला, गोपाल रावत, महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी,, प्रताप बिष्ट, भावना मेहरा, शांति मेहरा, नीमा बिष्ट, कमलेश कैड़ा, राजेन्द्र अग्रवाल, मुकेश गुरुरानी, मोहन बिष्ट, शिवांशु जोशी, संजय दुम्का, दयाकिशन पोखरिया, पुष्कर जोशी, रंजन बर्गली, बहादुर नदगली, सुरेश उप्रेती, संजीव कुँवर, भानु पंत, कंचन साह, जुगल मठपाल, बालम मेहरा, अरविंद पडियार, राहुल चौहान, विश्वकेतु वैद्य सहित जिले व मण्डलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।