नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल की कार्यकारिणी की मासिक बैठक शुक्रवार को मल्लीताल स्थित कार्यालय में आयोजित हुई । जिसमें कॉन्फ्रेंस के इस माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई ।

बैठक में विद्यालयों में जाकर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान जारी रखने का निर्णय लिया गया । 18 जुलाई को हरेला पर्व,सावन माह के पहले सोमवार को भजन, कीर्तन व नृत्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय हुआ ।स्वास्थ्य शिविर मनोरा नैना गांव में आयोजित करने, वृक्षारोपण शांति वन मंगोली में करने,सिलाई बुनाई व ब्यूटीशियन प्रोजेक्ट हेतु केंद्र सरकार से सम्पर्क करने आदि निर्णय भी हुए ।

ALSO READ:  मेट्रोपोल कार पार्किंग की डी. पी.आर.। 700 चार पहिया व 200 दोपहिया वाहनों की पार्किंग होगी ।

बैठक की अध्यक्षता वुमेंस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने की । संचालन सावित्री सनवाल ने किया । बैठक में  उपाध्यक्ष डॉ0 श्रीमती विशना साह, मीडिया प्रभारी डॉ0 सरस्वती खेतवाल,मीनू बुधलकोटी,तारा राणा,अमिता साह,नीमा पांडे,रेखा पन्त आदि उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page