नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल की कार्यकारिणी की मासिक बैठक शुक्रवार को मल्लीताल स्थित कार्यालय में आयोजित हुई । जिसमें कॉन्फ्रेंस के इस माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई ।
बैठक में विद्यालयों में जाकर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान जारी रखने का निर्णय लिया गया । 18 जुलाई को हरेला पर्व,सावन माह के पहले सोमवार को भजन, कीर्तन व नृत्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय हुआ ।स्वास्थ्य शिविर मनोरा नैना गांव में आयोजित करने, वृक्षारोपण शांति वन मंगोली में करने,सिलाई बुनाई व ब्यूटीशियन प्रोजेक्ट हेतु केंद्र सरकार से सम्पर्क करने आदि निर्णय भी हुए ।
बैठक की अध्यक्षता वुमेंस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने की । संचालन सावित्री सनवाल ने किया । बैठक में उपाध्यक्ष डॉ0 श्रीमती विशना साह, मीडिया प्रभारी डॉ0 सरस्वती खेतवाल,मीनू बुधलकोटी,तारा राणा,अमिता साह,नीमा पांडे,रेखा पन्त आदि उपस्थित थे ।